Sidhi News : देखते ही देखते जलकर राख हुई खून-पसीने की मेहनत, चंद मिनटों में हो गया ये बड़ा हादसा, खबर पढ़कर पसीज जाएगा आपका भी दिल

सीधी जिले के दादरी गांव में धान मिंजाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जब ट्रैक्टर के साइलेंसर से अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने थ्रेसर, ट्रैक्टर और 10 एकड़ धान की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता के चलते किसान और मजदूर जान बचाकर दूर भागे।

Sidhi News : देखते ही देखते जलकर राख हुई खून-पसीने की मेहनत, चंद मिनटों में हो गया ये बड़ा हादसा, खबर पढ़कर पसीज जाएगा आपका भी दिल

Sidhi News / Image Source : IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: November 16, 2025 10:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रैक्टर में आग लगने से 10 एकड़ धान की फसल जलकर खाक।
  • आग ने ट्रैक्टर और थ्रेसर को भी चपेट में लिया।
  • किसानों ने मुआवजा और राहत की मांग की।

Sidhi News सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में धान थ्रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर में अचानक आग लगने से 10 एकड़ में लगे धान की फसल जलकर खाक हो गई। साथ ही थ्रेसर व ट्रैक्टर देखते ही देखते स्वाहा हो गया।आग की लपटे देख किसानों और मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखत आग ने थ्रेसर व ट्रैक्टर और को चपेट में ले लिया।

10 एकड़ धान की फसल जाल के रख

Sidhi News मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला नागपोखर के दादरी गांव का है। धान मिंजाई करते वक्त अचानक ट्रैक्टर के साइलेंसर में आग लग गई। आग की लपटें कुछ ही मिनटों में फैल गईं और ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं 10 एकड़ में लगी धान की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज थी कि लोग दूर भागकर अपनी जान बचने लगे।

Sidhi News प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग अचानक भड़क उठी। किसी को कुछ भी संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना में फ़िलहाल किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। साथ ही किसानों ने प्रशासन से मुआवजा और त्वरित सहायता की मांग की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।