Mechanical Engineer Suicide: रायपुर के मैकेनिकल इंजीनियर ने की आत्महत्या! शिवनाथ नदी पुल से छलांग लगाकर दी जान, सामने आया चौंकाने वाला राज
Mechanical Engineer Suicide: रायपुर के मैकेनिकल इंजीनियर ने की आत्महत्या! शिवनाथ नदी पुल से छलांग लगाकर दी जान, सामने आया चौंकाने वाला राज
Mechanical Engineer Suicide/Image Source: IBC24
- मैकेनिकल इंजीनियर की नदी में मौत
- इंजीनियर ने शिवनाथ पुल से छलांग लगाई
- बस टिकट ने खोला रहस्य
बिलासपुर: Mechanical Engineer Suicide: बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी पुल से कूदकर एक मैकेनिकल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार ग्राम जोंधरा के पास शिवनाथ नदी पर बने पुल के नीचे कुछ ग्रामीण नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने अचानक पुल के ऊपर से सीधे नदी में छलांग लगा दी। पानी गहरा होने के कारण वह कुछ ही पलों में डूब गया।
रायपुर का इंजीनियर पुल से कूदा (Bilaspur Shivnath river suicide)
मौजूद ग्रामीण तुरंत उसे बचाने नदी में उतरे लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव की पहचान के लिए उसकी जेब और पास रखे बैग की तलाशी ली। युवक के पास से दो मोबाइल फोन मिले। सिम कार्ड निकालकर दूसरे मोबाइल में डालने पर युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भत्तमानपुर निवासी अभिषेक राय के रूप में हुई।
मैकेनिकल इंजीनियर की नदी में मौत (Bilaspur bridge jump incident)
Mechanical Engineer Suicide: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभिषेक राय रायपुर स्थित श्री हॉस्पिटल में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। पुलिस को उसकी जेब से रायपुर से लवन तक की बस टिकट भी मिली जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रायपुर से बस द्वारा लवन पहुंचा और वहां से किसी अन्य साधन से जोंधरा आया होगा। युवक पचपेड़ी क्षेत्र में क्यों आया और आत्महत्या के पीछे कारण क्या था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है और उनसे पूछताछ के बाद ही घटना की असल वजह सामने आने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



