Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi

Sidhi News : सीधी जिले में गणतंत्र दिवस के समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात, भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को कुचला

Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi : गणतंत्र दिवस के समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात देखा गया है।

Edited By: , January 26, 2023 / 07:09 PM IST

Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi : सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में गणतंत्र दिवस के समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात देखा गया है। जहां पर भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को कुचला गया है। आदिवासी सरपंच से मारपीट की गई है। वहीं बाद में थाने में शिकायत कर मुकादमा दर्ज कराया गया।

read more : 27 अप्रैल को प्रात: 7.10 पर बन रहा गुरु पुष्य योग, श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह समारोह जिले के पड़खुरी गांव के पंचायत भवन में चल रहा था। अपाक्स कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस मामले को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें