EOW Raid On Purchase Of Utensils : 5 करोड़ के चम्मच, जग, बर्तन खरीदी में बड़ी हेराफेरी, छत्तीसगढ़ के कंपनी ने की थी सप्लाई, महिला एवं बाल विकास विभाग दफ्तर में EOW ने मारा छापा
5 करोड़ के चम्मच, जग, बर्तन खरीदी में बड़ी हेराफेरी...EOW Raid On Purchase Of Utensils: Big fraud in the purchase of spoons, jugs and utensils
EOW Raid On Purchase Of Utensils: Image Source- IBC24
सिंगरौली : EOW Raid On Purchase Of Utensils : जिले में महिला बाल विकास कार्यालय में आज ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) रीवा संभाग की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 8 सदस्यीय टीम ने विभागीय अनियमितताओं की जांच की, जिनमें बर्तन खरीदी के मामले में महंगे दामों पर खरीदारी करने का आरोप है। यह मामला डीएमएफ (डिस्ट्रीब्यूशन मिनरल फंड) मद से हुए बर्तन खरीदी को लेकर सामने आया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4 करोड़ 98 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोप है कि कार्यक्रम अधिकारी राजेश राम गुप्ता ने अपनी जानबूझकर सस्ते दामों के बर्तन महंगे दामों पर खरीदीं और अपनी खास लोगों को फायदा पहुंचाया।
EOW Raid On Purchase Of Utensils : बर्तन बेचने वाली कंपनी छत्तीसगढ़ की थी। शिकायत मिलने के बाद इस मामले को विभागीय मंत्री तक पहुंचाया गया था, जिन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। ईओडब्ल्यू टीम ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, और कहा है कि अगर किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती हैं तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश राम गुप्ता इस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि उनसे फोन पर संपर्क किया गया है और उनकी जांच भोपाल में भी की जा सकती है।

Facebook



