CG Naxal News: नक्सल संगठन में बड़ा बदला, बटालियन नंबर 1 से माड़वी हिड़मा को हटाया गया, इस एक करोड़ के इनामी नक्सली को मिली जिम्मेदारी
नक्सल संगठन में बड़ा बदला, बटालियन नंबर 1 से माड़वी हिड़मा को हटाया गया...CG Naxal News: Big change in Naxal organization, Madvi Hidma
CG Naxal News: IBC24
रायपुर : CG Naxal News नक्सल संगठन में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन की खबर सामने आई है। माड़वी हिड़मा को नक्सलियों की बटालियन नंबर 01 से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब पतिराम मांझी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, हिड़मा को सीसी (सेंट्रल कमेटी) में सदस्य बनाए रखा गया है। यह बदलाव नक्सली संगठन में सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव के बीच किया गया है, जो छोटे-बड़े रैंक के नक्सलियों को लगातार धराशाई कर रहे हैं। सेंट्रल कमेटी में माड़वी हिड़मा का नाम सबसे बड़े नक्सल नेताओं में से एक है, लेकिन अब उनकी जगह पतिराम मांझी को बटालियन नंबर 01 की कमान सौंपी गई है। पतिराम मांझी, जो 54 वर्ष के हैं, नक्सलियों की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल कमेटी में सबसे युवा सदस्य हैं और उनके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
CG Naxal News हाल ही में, गरियाबंद उड़ीसा बॉर्डर पर हुई एक मुठभेड़ में नक्सली नेता रामचंद्र रेड्डी उर्फ चलपति की मौत के बाद, नक्सलियों की आंतरिक समीक्षा के दौरान माड़वी हिड़मा को 12वें स्थान पर रखा गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है, और सुरक्षा बल इस समय सीमा के अनुसार अपने अभियान में तेजी ला रहे हैं।

Facebook



