Singrauli news: जंगल में इस हाल में मिला नर कंकाल, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

Male skeleton found in Morwa forest of Singrauli district जंगल में इस हाल में मिला नर कंकाल, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

Singrauli news: जंगल में इस हाल में मिला नर कंकाल, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

Male skeleton found in Morwa forest of Singrauli district

Modified Date: June 17, 2023 / 03:24 pm IST
Published Date: June 17, 2023 3:08 pm IST

Male skeleton found in Morwa forest of Singrauli district

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना इलाके के जयंत सिंगरौली मुख्य मार्ग के जंगल में आज सुबह एक नर कंकाल ग्रामीणों मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कंकाल को सबसे पहले चरवाहे के द्वारा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके स्थल पर थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं तफ्तीश शुरू कर दी।

Read More: शादी के मंडप में पूरी नहीं हुई युवकों की डिमांड, चाकू से किया हमला, फिर गांव वालों ने जो किया..

 ⁠

IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह डायल 100 फोन कर सूचना दी, की कांटा मोड़ से आगे सिंगरौली जयंत मार्ग पर रोड से करीब आधा किलोमीटर अंदर जंगल के बीच एक अधेड़ का नर कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को दी, जिसके बाद उनके निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि नर कंकाल लगभग 1 माह पुराना है। फिलहाल नर कंकाल को इकट्ठा करके रीवा जिले में पोस्टमार्टम एवं DNA लिए भेजा जा रहा है। यह नर कंकाल किसी आदमी का है या महिला का अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में