Singrauli News: अपराधियों पर सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक रात के अंदर 341 संदिग्धों पर की गई कार्रवाई

सिंगरौली पुलिस ने बीती रात जिले भर में बड़े स्तर पर नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया, जिसके तहत 341 अपराधियों और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई की गई।

Singrauli News: अपराधियों पर सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक रात के अंदर 341 संदिग्धों पर की गई कार्रवाई

singrauli news/ IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 12:50 pm IST
Published Date: September 28, 2025 12:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली पुलिस का जिलेभर में नाइट कॉम्बिंग अभियान
  • 341 अपराधियों और संदिग्धों पर की गई कार्रवाई
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाईवे और बाजारों में की गई सघन गश्त

Singrauli News: सिंगरौली : सिंगरौली पुलिस ने बीती रात जिले भर में बड़े स्तर पर नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया, जिसके तहत 341 अपराधियों और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन से जिले में अपराधियों में खौफ और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास देखने को मिला।

इस अभियान का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा किया गया, जबकि रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत और उप महानिरीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में जिले के हर थाना क्षेत्र में पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय रहा।

 ⁠

हर कोना छाना, हर संदिग्ध पर नज़र

पुलिस टीमों ने रातभर जिले के संवेदनशील इलाकों, प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाईवे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की। कई स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण भी किए गए। तकनीकी सहायता के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही हिरासत में लिया गया।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कट-ऑफ पार्टियां (Check Points) बनाई गईं, जहाँ आने-जाने वालों की गहन जांच की गई। इस दौरान पुराने हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, बेल पर छूटे अपराधी और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी विशेष नज़र रखी गई।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर

एसपी मनीष खत्री ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा। उनका कहना था, “अपराधियों के लिए सिंगरौली में कोई जगह नहीं है। आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

read more: Tikamgarh Breaking News: महिला ने बच्चे को तालाब में फेंकने के बाद की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव 

read more: Raipur News: रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा, रूम नंबर 8 की छत गिरने से मची हड़कंप, कर्मचारियों का रखा था रिकॉर्ड, देखें वीडियो 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।