Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Singrauli Viral Video | Image Source | IBC24
- सिंगरौली में युवती का हंगामा,
- मानसिक विक्षिप्त युवती का सड़क पर किया हंगामा,
- राहगीरों से मारपीट और वाहनों को पहुंचाया नुकसान,
सिंगरौली: Singrauli Viral Video: जिले के मोरवा इलाके में आज सुबह एक मानसिक विक्षिप्त युवती ने रोड पर ही हंगामा कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती महिलाओं का बाल पड़कर पीटती नजर आ रही है।
Singrauli Viral Video: वहीं इस हंगामा के साथ-साथ पत्थरों से लोगों को मारने करने का प्रयास किया है। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी युवती ने नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने लड़की को पकड़ कर नजदीकी थाने में पहुंचाया है।
Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश
Singrauli Viral Video: पुलिस का कहना है कि परिजनों को बुलाया गया है परिजन आने के बाद युवती को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा । पता चला की युवती पास के ही चटका बस्ती की रहने वाली है बीते तीन से चार दिनों से यह सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशान करती है। हालांकि इस घटना से यातायात भी बाधित रहा।

Facebook



