Publish Date - July 8, 2025 / 12:57 PM IST,
Updated On - July 8, 2025 / 12:57 PM IST
Bhopal Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भदभदा डैम का वीडियो हुआ वायरल,
डैम के किनारे आराम फरमाता दिखा मगरमच्छ,
वायरल वीडियो ने बढ़ाई लोगों की चिंता,
भोपाल: Bhopal Viral Video: एक तरफ जहां प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है, वहीं कई जिलों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर लोग मानसून का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। लोग जलस्रोतों के किनारे या आसपास पिकनिक मनाने परिवार और मित्रों के साथ आनंद लेने के लिए जा रहे हैं।
Bhopal Viral Video: इसी बीच एक डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो राजधानी भोपाल के भदभदा डैम के किनारे का है। यहां एक विशालकाय मगरमच्छ किनारे पर आराम करता हुआ नजर आ रहा है। लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bhopal Viral Video: हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। यह स्पष्ट है कि बारिश के चलते नदियाँ-नाले उफान पर हैं और जलजीव भी किनारों तक आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना और हादसे से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।