Singrauli news: माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर चालक ने SI को एक किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर चालक ने SI को एक किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल Tractor driver dragged SI for one kilometer

Singrauli news: माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर चालक ने SI को एक किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल
Modified Date: May 5, 2023 / 06:16 pm IST
Published Date: May 5, 2023 5:41 pm IST

सिंगरौली। जिले के जियावन थाना के रेही गांव मे रेत माफियाओं ने SI प्रदीप सिंह को ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया और ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर घसीटा। दरअसल, टास्क फोर्स को मिली सूचना पर SI प्रदीप सिंह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ रेही में अवैध रेत लादे 2 ट्रैक्टरों को रोकने लगे, तभी उनमें से ट्रैक्टर चालक प्रवेश गुर्जर ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया।

READ MORE:  हैवानियत की हदें पार..! शादीशुदा युवक ने तीन साल की मासूम से मिटाई हवस की प्यास 

SI प्रदीप सिंह उस ट्रैक्टर से लटक गए, लेकिन ट्रैक्टर नहीं रुका और ट्रैक्टर चालक कई किलोमीटर ट्रैक्टर दौड़ाता रहा। गनीमत रही कि SI की जान बच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची जियावन थाना पुलिस टीम ने आरोपी प्रवेश गुर्जर, लाला गुर्जर सहित अन्य को गिरफ्तार कर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर विवेचना कर रही है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में