SIT will investigate into the death of tribals, Chief Minister gave instructions

आदिवासियों की मौत के मामले में जांच करेगी SIT, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

सिवनी में हुई आदिवासियों की मौत के मामले में जांच करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने SIT का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 14, 2022/12:59 pm IST

भोपाल। सिवनी में हुई आदिवासियों की मौत के मामले में जांच करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने SIT का गठन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम चौहान ने जल्द से जल्द SIT का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने घटना क्षेत्र के कुरई थाना और चौकी बादलपार पुलिस पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।इस मामले में मुख्यमंत्री ने सिवनी एसपी समेत कुरई थाना और चौकी बादलपार के पुरे स्टाफ को हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : cgbse result 2022 LIVE : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी, सुमन पटेल बनी 10वीं में छत्तीसगढ़ टॉपर

गौमांस तस्करी के शक में पिटा था युवक को

बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने 3 आदिवासी युवकों की पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। उन युवकों पर गौमांस तस्करी का शक था। इस मामले में पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमे से 6 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

 
Flowers