Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी सोनम को रास नहीं आ रही जेल की हवा, फिर लगाई जमानत के लिए याचिका
Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी सोनम को रास नहीं आ रही जेल की हवा, फिर लगाई जमानत के लिए याचिका
Raja Raghuvanshi murder case
- सोनम ने तीसरी बार जमानत याचिका दायर की
- परिवार ने जमानत का विरोध करने की तैयारी की
इंदौर: Raja Raghuvanshi murder case इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम ने शिलांग कोर्ट में जमानत के लिए तीसरी बार याचिका दायर की है। दाखिल की गई यह याचिका IBC24 के पास मौजूद है।
Raja Raghuvanshi murder case सोनम ने किया ये दावा
जामनत की याचिका लगाते हुए सोनम ने यह भी दावा किया है कि यदि उसे जमानत मिलती है तो वह साक्ष्यों से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेगी। याचिका सोनम के वकील के माध्यम से कोर्ट में पेश की गई है। वहीं इस याचिका पर मृतक राजा रघुवंशी का परिवार आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी में है। परिवार का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।
शादी के बाद गए थे हनीमून मनाने
आपको बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए। 24 मई को राजा-सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया। 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू हुई और 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि पेड़ काटने वाले हथियार से उनकी हत्या की गई थी।

Facebook



