शादी के तुरंत बाद ही जीजा के दिल में बस गई साली, घर से भागकर की शादी, नई दुल्हन का हुआ ये हाल
मिली जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व शिवानी मिश्रा की शादी सिमरिया ग्राम के विवेक शुक्ला से हुई थी लेकिन कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है । शादी के दो माह के बाद ही जीजा विवेक शुक्ला को अपनी साली साहिबा से प्यार हो गया
jija sali news in hindi
jija sali news in hindi: सागर। जिले की नरयावली विधानसभा के ग्राम बेरखेड़ी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां एक नए नवेले जीजा को अपनी साली से प्यार हो गया फिर क्या था जीजा अपनी साली साहिबा को भगा ले गया जब यह बात नवविवाहिता पत्नी को पता चली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
read more: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
मिली जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व शिवानी मिश्रा की शादी सिमरिया ग्राम के विवेक शुक्ला से हुई थी लेकिन कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है । शादी के दो माह के बाद ही जीजा विवेक शुक्ला को अपनी साली साहिबा से प्यार हो गया और आठ मईं को अपनी साली को घर से भगा ले गया। जब शिवानी को अपने पति और छोटी बहन निकिता के बारे में पता चला तो शिवानी के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
read more: महाराष्ट्र: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल
jija sali news in hindi: इस बात की शिकायत करने शिवानी बहेरिया थाने पहुंची तो उसको वहां से भगा दिया गया, पीड़िता शिवानी ने बताया की मेरे पति विवेक और छोटी बहन निकिता ने शादी कर ली है,जब बहेरिया थाने की पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की तब पीड़िता शिवानी अपने दुख की दास्तान सुनाने सागर एसपी कार्यालय अपने परिवार वालों के साथ पहुंची, यहां भी पीड़िता का आवेदन लेकर कार्यवाही की बात की गई,अब देखना होगा की पुलिस जीजा साली को कब तक गिरफ्तार कर पाती और ये भी देखना होगा कि अब वो जीजा साली ना होकर पति पत्नी बन गए हैं ऐसे में पहली पत्नी यानी कि शिवानी शुक्ला और उनके परिजन आगे क्या कदम उठाएंगे।

Facebook



