भोपालः Soybean MSP Update सरकार की योजनाओं का केंद्र बिंदू हमेशा किसानों को माना जाता है। सरकार इनके लिए लगातार नई-नई योजनाएं लाकर लाभ देने का प्रयास करती रही है। मोदी सरकार भी किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जिनका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है। इस बीच अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सोयाबीन खरीदने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हम MSP पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे।
Soybean MSP Update मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक ने सोयाबीन खरीदी की मांग की थी और उनको योजना के तहत सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी है। हम मध्यप्रदेश सरकार के संपर्क में हैं। अभी सोयाबीन की फसल आने में थोड़ी देर है। हमारी दो खरीदी की योजनाएं हैं। मध्यप्रदेश सरकार उनमें से किसी भी योजना में MSP पर सोयाबीन खरीदेगी। हम तत्काल अनुमति देंगे। प्रदेश सरकार से हमारे अधिकारी संपर्क में है। मैं मध्यप्रदेश सहित देश के किसान भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो MSP हमने तय किए हैंय़ उस पर जो सरकार की योजना है, उसके तहत राज्य सरकार जैसे चाहेगी वैसे खरीदी करेगी और हम तत्काल अनुमति देंगे।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, “Under the PSS yojana, the Central government had given the permission to purchase Moong in Madhya Pradesh…Narendra Modi is a farmer-friendly Prime Minister. The support price of Soybean is fixed…It… pic.twitter.com/8nf5AWHcPI
— ANI (@ANI) September 10, 2024
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये घोषित किया गया है। बाजार में इस समय सोयाबीन के दाम 4000 से 4600 रुपये क्विंटल ही हैं। सोपा के अनुसार मप्र में सोयाबीन का उत्पादन बीते सीजन में करीब 52 लाख टन रहा। महाराष्ट्र में भी उत्पादन 50 लाख टन के आसपास था। सोयाबीन उत्पादन में तीसरे नंबर पर राजस्थान और फिर गुजरात, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य आते हैं। हैरानी यह कि केंद्र ने बड़े उत्पादक राज्यों में से सिर्फ एक राज्य महाराष्ट्र को ही खरीद सूची में रखा है।
MD Drugs Case in MP: भोपाल के बाद अब इस…
3 hours ago