MP IPS Transfer: बदले गए इन दो जिलों एसपी, अब इन अधिकारियों को मिली कमान, 10 IPS अफसरों का भी तबादला

बदले गए इन दो जिलों एसपी, अब इन अधिकारियों को मिली कमान, SPs of these two districts have been changed, now these officers have got the command

MP IPS Transfer: बदले गए इन दो जिलों एसपी, अब इन अधिकारियों को मिली कमान, 10 IPS अफसरों का भी तबादला

Sagar Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 1, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: June 1, 2025 9:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी और दतिया के एसपी बदले गए, विवादित आचरण पर सीएम ने सख्त कदम उठाया।
  • चंबल रेंज के IG-DIG भी हटाए गए, अब सचिन अतुलकर IG और सुनील जैन DIG बनाए गए।
  • कुल 10 IPS अधिकारियों के तबादले, नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए।

भोपालः MP IPS Transfer:  कटनी एसपी अभिजीत रंजन, दतिया के एसपी वीरेंद्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी को हटा दिया गया है। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को हटाए जाने की जानकारी दी है। अब यहां नए अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है। पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सचिन अतुलकर को अब चंबल रेंज का नया आईजी बनाया गया है। वहीं सुनील कुमार जैन को डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा IPS अभिनव विश्वकर्मा कटनी के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं सूरज वर्मा को अब दतिया जिले की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कई और अन्य अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है।

Read More : IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: महामुकाबला शुरू! पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

MP IPS Transfer: बता दें कि शनिवार को दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में बहस हो गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पब्लिक के सामने हुए विवाद की जानकारी सीएम तक पहुंची। इस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए तीनों अफसरों को हटा दिया है। वहीं सीएसपी के साथ लगातार विवाद सामने आने पर कटनी के एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया है।

 ⁠

Read More : Datia SP Transfer: एयरपोर्ट पर भिड़े IG और SP! आईजी से विवाद के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा हटाए गए

सीएम ने एक्स पर दी थी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्‍यवहार किया गया, जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।