Datia SP Transfer: एयरपोर्ट पर भिड़े IG और SP! आईजी से विवाद के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा हटाए गए

आईजी से विवाद के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा हटाए गए..Datia SP Transfer: IG and SP clashed at the airport! Datia SP Virendra Mishra

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 09:40 PM IST

Datia SP Transfer | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • दतिया SP वीरेंद्र मिश्रा को उनके पद से हटाया गया,
  • एयरपोर्ट पर IG और में हुईं थी तीखी बहस ,
  • आईजीपी ने एसपी मिश्रा से सख्त लहजे में सवाल पूछे और फटकार लगाई थी

दतिया: Datia SP Transfer:  जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। यह निर्णय बीते दिन दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई एक अप्रत्याशित घटना के बाद लिया गया।

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Datia SP Transfer:  जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चंबल रेंज के आईजीपी सुशांत सक्सेना और एसपी वीरेंद्र मिश्रा के बीच मंच के पीछे किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर गए थे जिससे वहां भीड़ अधिक हो गई। इस अव्यवस्था को लेकर आईजीपी ने एसपी मिश्रा से सख्त लहजे में सवाल पूछे और फटकार लगाई।

Read More : Amit Shah In Bengal: कोलकाता में अमित शाह का ममता बनर्जी को खुली चुनौती, बोले- दीदी में हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव लड़ें, जमानत जब्त हो जाएगी

Datia SP Transfer:  आईजी की नाराजगी के जवाब में एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी भावुक और आक्रोशित हो उठे और कुछ कहते हुए कार्यक्रम स्थल यानी एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। यह पूरी घटना एयरपोर्ट के भीतर घटी जहां मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया था। इसलिए अधिकांश जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों की कानों सुनी है।

"एसपी वीरेंद्र मिश्रा को क्यों हटाया गया?"

एसपी वीरेंद्र मिश्रा को एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह के दौरान हुई अव्यवस्था और आईजीपी से विवाद के चलते उनके पद से हटाया गया।

"क्या एसपी और आईजीपी के बीच बहस हुई थी?"

जी हां, कार्यक्रम के दौरान आईजीपी सुशांत सक्सेना और एसपी वीरेंद्र मिश्रा के बीच मंच के पीछे तीखी बहस हुई थी।

"क्या यह घटना मीडिया के सामने हुई?"

नहीं, एसपी हटाए जाने से जुड़ी घटना मंच के पीछे घटी, जहां मीडिया को अनुमति नहीं थी। अधिकांश जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों पर आधारित है।

"अव्यवस्था की वजह क्या थी?"

कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर गए थे जिससे वहां भीड़ और अव्यवस्था हो गई, जो विवाद की वजह बनी।

"अब दतिया के नए एसपी कौन होंगे?"

एसपी मिश्रा के स्थान पर किसे नियुक्त किया जाएगा, इसका आधिकारिक आदेश अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।