सिर पर सवार इश्क और खून! गर्लफ्रेंड को iPhone मांगना पड़ा महंगा, सितारों ने खोला लव…सेक्स और धोखे का राज

Girlfriend asked for iPhone lover murdered: सिर पर सवार इश्क और खून! गर्लफ्रेंड को iPhone मांगना पड़ा महंगा, सितारों ने खोला लव...सेक्स और धोखे का राज

सिर पर सवार इश्क और खून! गर्लफ्रेंड को iPhone मांगना पड़ा महंगा, सितारों ने खोला लव…सेक्स और धोखे का राज

Girlfriend asked for iPhone lover murdered

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 12, 2022 10:56 am IST

Girlfriend asked for iPhone lover murdered: आमला। बैतूल के आमला की एक लड़की को अपने ही बॉयफ्रेंड से आईफोन मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल आमला में ज्वेलर्स की दुकान के मालिक को दुकान में ही काम करने वाली महिला से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ गया। लेकिन धीरे-धीरे ये प्रेम, प्रेमी के लिए सरदर्द बनने लगा, क्योंकि गर्लफ्रेंड युवक को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने लगी। वहीं एक दिन उसने आईफोन लेने की जिद की और मोबाइल नहीं दिलाने पर बदनाम करने की धमकी देने लगी। अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड से परेशान बॉयफ्रेंड ने रिश्ते का कत्ल करने की ठानी और एक दिन अपने नौकर के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ ने मासूम को निगला, मगर को बंधक बनाकर ग्रामीण कर रहे उगलने का इंतजार

आईफोन दिलाने के नाम पर की हत्या

Girlfriend asked for iPhone lover murdered: दरअसल पुलिस को करीब 7 दिन पहले नागपुर ग्रामीण पुलिस को महिला कर्मचारी की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस ने महिला की छानबीन शुरू की। मामला सुलझाते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आमला गणेश कॉलोनी के पुनीत सोनी और उसके नाबालिग नौकर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि युवती के हाथ पर 3 स्टार वाले टैटू बना था। क्राइम ब्रांच ने मप्र, छग पुलिस से संपर्क किया। शव के फोटो भेजे। तब काटोल पुलिस स्टेशन ने उसकी पहचान आमला की प्रेमिका से की। बता दें कि प्रेमी ने 3 जुलाई को अपनी प्रमिका को आईफोन खरीदने के लिए कार से नागपुर चलने को कहा। इस दौरान उसका नाबालिग नौकर भी साथ में था। काटोल रोड पर आते ही दोनों ने प्रिमका का सिर पटककर हत्या कर दी। लाश को काटोल के पास चारगांव रोड पर ईंट भट्टी के पास फेंक वापस आमला चले गए।

 ⁠

ये भी पढ़ें- RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, इलाके में दहशत का माहौल

दोनों ने कुबुला जुर्म

Girlfriend asked for iPhone lover murdered: पूछताछ में पता चला कि महिला आमला में ही ज्वेलर्स की एक दुकान में काम करती थी। महिला के माता-पिता ने बताया कि वह अक्सर दुकान का काम बताकर शहर से बाहर जाती थी। इस दौरान दुकान के मालिक पुनीत से प्रेम संबंध और फिर शारीरिक संबंध भी बन गए। महिला के माता-पिता के बयान के बाद पुलिस ने पुनीत और उसके नाबालिग नौकर को हिरासत में ले लिया। दोनों से ही पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद दोनों ने ही अपना जुर्म कबूला। इश दौरा न उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी आए दिन ब्लैकमेल करती थी। वह पैसों की मांग करती थी। उसकी धीरे-धीरे डिमांड बढ़ने लगी। एक दिन उसने महंगा आईफोन मांग लिया। उसने कहा कि मोबाइल नहीं दिया, तो बदनाम कर दूंगी। परेशान होकर अपने नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान बना लिया।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...