Start Visitor Register System in Police Station in commissioner system

पुलिस कमिश्नर सिस्टम में थाना स्टाफ की जवाबदेही बढ़ाने शुरू हुई विजिटर रजिस्टर व्यवस्था, जनता से ले रहे सीधे फीडबैक

जवाबदेही बढ़ाने शुरू हुई विजिटर रजिस्टर व्यवस्था! Start Visitor Register System in Police Station in police commissioner system

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 20, 2022/11:51 pm IST

भोपाल: Start Visitor Register System मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम में थाना स्टाफ की जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से थानों में शुरू हुई विजिटर रजिस्टर व्यवस्था के तहत अधिकारी सीधे जनता को फोन कर थाने का फीडबैक ले रही है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कमिश्नर सिस्टम के तहत आने वाले 34 थानों में से विजिटर्स से 5 सवालों के जवाब केवल हां या नहीं में लिए गए हैं। थाने के कुल अंक में से विजिटर्स की संख्या को भाग देने पर ये रैंकिंग निकाली गई है।

Read More: बाल-बाल बची प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान, जल सत्याग्रह के दौरान बह गई थी क्षिप्रा नदी में, समर्थकों ने बचाई जान

Start Visitor Register System बीते 30 दिनों में थाने पहुंचे हजारों विजिटर्स से लिए गए फीडबैक के आधार पर थाना कटारा हिल्स को विजिटर्स से अच्छे व्यवहार के लिए पहला स्थान मिला है, जबकि अशोका गार्डन थाने को आखिरी स्थान मिला है। रैंकिंग में नीचे रहने वाले थाना के प्रभारियों को फिलहाल विजिटर्स से अच्छे व्यवहार के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुधार नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई भी की जा सकती है। हर 15 दिन में इसे तैयार कर थानों की रैंकिंग तय की जाएगी।

Read More: डेढ़ साल पहले ही भाजपा को सताने लगी चुनाव की चिंता, सीएम शिवराज ने बीजेपी विधायकों से पूछे पांच बड़े काम