Special EVM control room: आयोग ने बनाया स्पेशल ईवीएम कंट्रोल रूम

राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया स्पेशल ईवीएम कंट्रोल रूम, हैदराबाद से आई टीम

Special EVM control room: राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया स्पेशल ईवीएम कंट्रोल रूम, हैदराबाद से आई टीम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 6, 2022/6:23 pm IST

Special EVM control room: भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 113 शहरों की सरकार के लिए मतदान हुआ। प्रदेश के 44 जिलों के 13 हजार 148 मतदान केंद्रों पर 18 हजार 689 ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान हुआ। इतनी बड़ी संख्या में ईवीएम के प्रबंधन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पेशल ईवीएम कंट्रोल रूम बनाया है। इसके संचालन के लिए भी हैदराबाद की स्पेशल टेक्निकल टीम को काम में लगाया गया है।

ये भी पढ़ें-  शिवसेना ने लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक बदला

ड्रोन से हुई निगरानी

Special EVM control room: राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम का प्रबंधन सही तरीके से हो सके। साथ ही हाईटेक मॉनिटरिंग के लिए पहली बार ईवीएम कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इतना ही नहीं बल्कि ईवीएम को लेकर पल-पल की अपडेट भी ली गई। बता दें कि इस बार निर्वाचन के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया। प्रदेश के साढ़े तीन हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही स्मार्ट सिटी के हाईटेक आईटीएमएस सिस्टम का भी उपयोग इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए किया गया।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi