Indore Crime News
इंदौर: Indore Crime News रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहा है। दरिंदे लगातार युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है, जहां एक महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Indore Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना लसूडिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि एजाज खान और उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने दावा किया है कि अलग-अलग मौकों पर आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। इतना ही नहीं, दो बार गर्भपात भी कराया गया। पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज कर जांच खजराना थाने ट्रांसफर कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एजाज खान नाम के युवक के साथ रह रही थी। आरोप है कि एजाज खान और उसके दोस्तों ने उसे नशा कराया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का यह भी कहना है कि कई बार यह वारदात उसके चार साल के बच्चे के सामने की गई।
पीड़िता के मुताबिक वह कबड्डी की स्टेट लेवल खिलाड़ी रह चुकी है और नेशनल लेवल के लिए भी उसका चयन हुआ था, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह खेल में आगे नहीं बढ़ सकी। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।