पुल पार करना ड्राइवर को पड़ा भारी, देखते ही देखते नदीं में ऐसे समा गया ट्रक, देखें वायरल वीडियो

Container stuck in river: पुल पार करना ड्राइवर को पड़ा भारी, देखते ही देखते चंद मिनटों में नदी के तेज बहाव में बहने लगा ट्रक

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

container washed away in the bridge

गुना। Container stuck in river: तस्वीरें गुना जिले की है, जहां देखते ही देखते नदी के ऊपर बने पुल पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद ट्रक ड्राइवर नहीं माना और ट्रक कंटेनर को नदी के ऊपर बने पुल से निकालने लगा। इसके बाद चंद मिनटों में यह ट्रक नदी के तेज बहाव में बहने लगा और नदी में समा गया। गनीमत रही के आसपास कुछ ग्रामीणों ने इसे देख लिया। ग्रामीणों की मदद से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला गया। हालांकि ट्रक कंटेनर नदी में ही रह गया।

गौ वंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए कलेक्टर ने जारी की एडवाजरी, सुरक्षा के लिए कहीं ये बात 

Container stuck in river: दरअसल, फतेहगढ़ से राजस्थान जाने वाले रास्ते पर मंगरोड़ा नदी को यह ट्रक पार कर रहा था। इस दौरान की यह तस्वीरें हैं। गुना जिले के बमोरी ब्लॉक में है यह नदी। फतेहगढ़ से होते हुए राजस्थान जाने वाले रास्ते पर एक ट्रक कंटेनर झागर नदी, भौरा नदी को तो पार गया, लेकिन जैसे ही वो मंगरोड़ा नदी को पार करने के लिए पुल के ऊपर से गुजरा और नदी के तेज बहाव को संभाल नहीं पाया और बह गया।

और भी है बड़ी खबरें…