Sagar Driver Murder Case: ड्राइवर के साथ शिक्षिका का था अवैध संबंध, स्कूल ले जाते समय ऐसा काम करते देखा तो पति का ठनका माथा, बीच सड़क पर दे दी ये खौफनाक सजा

ड्राइवर के साथ शिक्षिका का था अवैध संबंध, Teacher Driver Story: Lady teacher's illicit relationship with the driver

Sagar Driver Murder Case: ड्राइवर के साथ शिक्षिका का था अवैध संबंध, स्कूल ले जाते समय ऐसा काम करते देखा तो पति का ठनका माथा, बीच सड़क पर दे दी ये खौफनाक सजा

Teacher Driver Story. Image Source- IBC24


Reported By: Nafees Khan,
Modified Date: November 21, 2025 / 12:14 am IST
Published Date: November 20, 2025 7:40 pm IST

सागरः Teacher Driver Story मध्यप्रदेश के सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में कार ड्राइवर 33 साल के दीपचंद साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में हत्या के मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी वहीं व्यक्ति है जिसकी पत्नी की कार मृतक चलाता था। कार मालिक को शक था कि ड्राइवर का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। जिसके चलते उसने अपने परिचितों को साथ लेकर ड्राइवर की हत्या करवा दी।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया मृतक ड्राइवर दीपचंद साहू निवासी अंबेडकर वार्ड सागर पिछले 4–5 वर्षों से आरोपी अनिल खटीक की पत्नी शिक्षिका मनीषा खटीक निवासी विवेकानंद वार्ड की कार चलाता था। स्कूल ले जाने-लाने के दौरान दीपचंद के शिक्षिका से हंसी-मजाक करने पर आरोपी अनिल खटीक को शक हुआ और उसने पत्नी पर भी संदेह करना शुरू कर दिया। उसे शक था कि पत्नी और ड्राइवर के बीच अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने करीब एक महीने पहले अपने कर्रापुर निवासी रिश्ते के साले सुरेंद्र उर्फ मुरली के साथ मिलकर दीपचंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें कर्रापुर,करीला और भाग्योदय क्षेत्र के युवकों को शामिल किया गया। अनिल ने हत्या के लिए योजना में शामिल युवकों को पैसों का लालच दिया, जहां 17 नवंबर की शाम आरोपी कार मालिक अनिल ने मृतक ड्राइवर दीपचंद को कार में ऑयल डलवाने के लिए भगवानगंज स्थित कार पार्लर भेजा। जैसे ही ड्राइवर आरोपी की पत्नी के साथ वहां पहुंचा तो पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक से आकर चाकू मारकर ड्राइवर की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद पुलिस ने कार मालिक अनिल खटीक को हिरासत में लिया, जिससे पूरा मामला सामने आया।

ऐसे बनाई हत्या की योजना

Teacher Driver Story पुलिस पूछताछ ने आरोपी कार मालिक ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और ड्राइवर के बीच अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने इस हत्याकांड की योजना बनाई। मामले में पुलिस ने सभी 8 आरोपी सागर और दमोह से गिरफ्तार किए, जिनमें 2 आरोपी नाबालिग है और दोनों 12वीं कक्षा के छात्र भी है। साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग चाकू, 7 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल जब्त की है। बता दें मृतक दीपचंद साहू की 4 दिसंबर को शादी होनी थी। घटना के अगले दिन सगाई की रस्म रखी गई थी। शादी कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदार आ चुके थे, लेकिन वारदात ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बहरहाल एक बार फिर सागर में अवैध संबंध के शक में एक युवक की बीच सड़क पर जान ले ली गई। जहां पुलिस ने अब इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।