बेरहम शिक्षक ने छात्र को डंडे से पीटा, देर से आने के लिए दी दर्दनाक सजा

लाठी छात्र की आंख के ऊपर लगी। अगर निशाना चूक जाता तो छात्र की आंख भी जा सकती थी। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद टीचर पर मामला दर्ज किया गया है।

बेरहम शिक्षक ने छात्र को डंडे से पीटा, देर से आने के लिए दी दर्दनाक सजा

teacher thrashes student with stick

Modified Date: January 10, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: January 10, 2023 1:41 pm IST

teacher thrashes student with stick: शहडोल। जिले में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। जहां शिक्षक ने कक्षा 7वीं के छात्र को महज देरी से स्कूल आने पर डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र लहूलुहान हो गया। गनीमत ये रही कि लाठी छात्र की आंख के ऊपर लगी। अगर निशाना चूक जाता तो छात्र की आंख भी जा सकती थी। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद टीचर पर मामला दर्ज किया गया है।

मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के माध्यमिक शासकीय विद्यालय का है। जहां अध्ययनरत कक्षा 7वीं का छात्र प्रकाश राठौर को स्कूल में टाट पट्टी (बिछौना) बिछाते वक्त संस्कृत के शिक्षक सत्यम पांडे ने लेट होने पर पहले थप्पड़ मारा और कहा चप्पल उतार के आओ। छात्र ने जब देरी की तो शिक्षक ने डंडे से प्रहार कर दिया। खुद को बचाने जब बच्चा झुका तो उसकी आंख बच गई। आंख के ऊपर चोट लगने से छात्र लहूलुहान हो गया।

परिजनों को मामले की सूचना मिली तो बच्चे को लेकर थाना पहुंचे। जहां छात्र की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने शिक्षक पर धारा 323, 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर का कहना है कि एक शिक्षक द्वारा छात्र को मारने का मामला सामने आया था। जिसके सिर पर चोट है। छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 ⁠

read more: श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका, इन ​खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिली जगह

read more: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शामिल, बेस्ट एक्टर कैटैगरी में शार्टलिस्ट हुए अनुपम खेर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com