अद्भुत! बाढ़ के कहर से धराशायी हुआ मंदिर, पर खड़ी रही हनुमान जी की मूर्ति, फोटो वायरल
पानी खाली होने के बाद जो नजारा दिखा वे लोगों को हैरान करने वाला था। दरअसल यहां पर पानी खाली होने के बाद मंदिर का दृश्य दिखा उसमें मंदिर तो पूरी तरह धरासाई हो गया लेकिन हनुमान जी प्रतिमा यूं ही खड़ी रही।
The temple got destroyed due to the havoc of the flood: दमोह। दमोह जिले के जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत आने ग्राम रोहनी में बाढ़ का कहर बरपा, इस बाढ़ में नदी किनारे स्थित हनुमान जी का मंदिर भी चपेट में आ गया, बाढ़ के पानी इतना विकराल था कि मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, पानी खाली होने के बाद जो नजारा दिखा वे लोगों को हैरान करने वाला था। दरअसल यहां पर पानी खाली होने के बाद मंदिर का दृश्य दिखा उसमें मंदिर तो पूरी तरह धरासाई हो गया लेकिन हनुमान जी प्रतिमा यूं ही खड़ी रही।
जय हनुमान जी… साक्षात शक्ति खबर दमोह से..जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत आने ग्राम रोहनी बाढ़ कहर पानी खाली होने दिखा मंदिर का दृश्य श्री हनुमान जी प्रतिमा स्थापित रही मंदिर पूरी तरह धरासाई हो गया @IBC24News @rameshwar4111 @BageswarS @RajaniR29506606 pic.twitter.com/wmautjscGS
— Naresh kumar Mishra (@Naresh_IBC24) August 4, 2023
read more: एथनॉल उत्पादन के लिए अनाज की कमी की समस्या का समाधान तलाश रही है सरकार
इस जगह को अब जो भी देखता है वे हैरत में पड़ जा रहा है कि आखिर ये कैसे हुआ? कुछ लोग यहां पर हनुमान जी को साक्षात शक्ति का अवतार बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे हनुमान जी की महिमा करार दे रहे हैं। अब मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र जरूर बना हुआ है। इस खबर को नरेश कुमार मिश्रा नामक एक यूजर ने अपने टृ्वीटर पर शेयर किया है।
read more: शनिवार को इस जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया ये फैसला

Facebook



