Reported By: DILIP BUNTY NAGORI
,बुरहानपुर: Burhanpur News: जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में उस वक्त तनाव के हालात बन गए, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव से थोड़ी दूरी पर बने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर के कलश और शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया गया है। यही नहीं आसपास के खेतों की फसल और पानी की पाइपलाइन को भी तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ADM, SDM, CSP और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुरहानपुर मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बिरोदा में आज सुबह अचानक तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों को जानकारी मिली कि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्व मंदिर में तोड़फोड़ कर गए हैं। मंदिर का कलश गिराकर नुकसान पहुँचाया गया और शिवलिंग को भी क्षति पहुँचाई गई। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मंदिर पर पहुँच गए। वहीं प्रशासन की टीम अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, CSP गौरव पाटिल और SDM तुरंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Burhanpur News: इसी इलाके में खेतों में लगी फसलों और पानी की सप्लाई पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिरोदा में अक्सर तनाव के हालात बनते रहते हैं। जिसको लेकर गांव में दो दिन बाद बड़े धार्मिक यज्ञ का आयोजन होने वाला था, ऐसे में इस घटना को अंजाम देकर गांव की फिजा को खराब करने का प्रयास किया गया है। फिलहाल लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।