CM Yogi News: बेफिक्र होकर कराएं इलाज, सरकार करेगी भरपूर आर्थिक मदद, सीएम ने किया बड़ा ऐलान

CM Yogi News: सीरम योगी ने “जनता दर्शन” में आए लोगों को आश्वासन दिया कि वे बिना किसी चिंता के इलाज कराएं, सरकार उनकी भरपूर आर्थिक मदद करेगी।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 01:34 PM IST

CM Yogi News/Image Credit: CM Yogi X Handle

HIGHLIGHTS
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में किया बड़ा ऐलान।
  • गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार करेगी सहायता।
  • गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को मिलेगी आर्थिक सहायता।

CM Yogi News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को “जनता दर्शन” में आए लोगों को आश्वासन दिया कि वे बिना किसी चिंता के इलाज कराएं, सरकार उनकी भरपूर आर्थिक मदद करेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने जनता दर्शन में पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया कि, वह बिना किसी चिंता के बेहतर अस्पतालों में इलाज कराएं, सरकार उनकी भरपूर आर्थिक मदद करेगी।

इन लोगों के इलाज का खर्चा उठाएगी सरकार

CM Yogi News: सीएम योगी ने कहा कि, ऐसे लोगों के उपचार में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। योगी ने इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि जिन लोगों को उपचार में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके अनुमानित खर्च की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित सभा में प्रत्येक व्यक्ति की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपे।

सीएम ने जनता को किया आश्वस्त

CM Yogi News: उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि, किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है, प्रत्येक समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। सीएम योगी ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन पर कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है तो उसे तत्काल योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।

इन्हे भी पढ़ें:-

Indian Army Viral Video: दुनिया के सबसे ऊंचे बैटलग्राउंड पर भारतीय सेना के जवानों कर दिया कुछ ऐसा, पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, आप भी देखें यहां 

IAS Controversy News: ब्राह्मण की बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी वाले मामले ने पकड़ा तूल, केंद्र तक पहुंची चिट्ठी, लगाए गए बहुत गंभीर आरोप,IAS वर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें…

Bank Merger Latest News Today: बैंक ऑफ इंडिया…बैंक ऑफ महाराष्ट्र…खत्म हो सकता है इन बैकों का नामों निशान? मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला, जानिए लिस्ट में कौन-कौन से बैंक

सीएम योगी ने गंभीर बीमारियों के इलाज को लेकर क्या घोषणा की?

सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाला खर्च पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

क्या इलाज के लिए आवेदन जनता दर्शन में किया जा सकता है?

हां, जनता दर्शन में उपचार के लिए आर्थिक सहायता का आवेदन किया जा सकता है और मामले की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा तत्काल की जाती है।

सीएम योगी ने भूमि कब्जे और दबंगई पर क्या निर्देश दिया?

सीएम योगी ने कहा कि जमीन पर कब्जे या दबंगई की शिकायत मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों के लिए क्या कहा?

उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति अगर योजना के लाभ से वंचित है तो उसे तुरंत योजना का लाभ दिलाया जाए।

जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी से मिलने कितने लोग पहुंचे?

करीब 200 लोग जनता दर्शन में पहुंचे और अपनी समस्याएं दर्ज कराईं।