IPS Officer Extension Order: बिहार के इस तेजतर्रार IPS को मिला दो सालो का सेवा विस्तार.. कभी लालू के ख़ास, माफिया शहाबुद्दीन का कर दिया था जीना मुश्किल..

IPS Officer Extension Order: साल 2004 में सिवान में बहुचर्चित तेजाब कांड हुआ। इस कांड में तीन लोगों को तेजाब से जिंदा जलाकर मारने का आरोप माफिया डॉन शाहबुद्दीन पर लगा। उस वक्त जिले के पुलिस अधीक्षक थे रत्न संजय कटियार। माफिया के खौफ से बिना डरे रत्न संजय सिंह छापेमारी करने के लिए सीधे उसके मांद में घुस गए।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 03:34 PM IST

IPS Officer Extension Order || Image- Bureaucrats Media File

HIGHLIGHTS
  • केंद्र ने दिया दो साल एक्सटेंशन
  • शाहबुद्दीन से भिड़े बहादुर IPS
  • रत्न संजय की निडर छवि चर्चित

IPS Officer Extension Order: नई दिल्ली: केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात बिहार कैडर के, 1998 बैच के आईपीएस अफसर रत्न संजय कटियार ने बिहार में तैनाती के दौरान काफी सुर्खिया बटोरी थी, तो वही अब जब वे केंद्र में डेप्यूट है तो भी वह काफी चर्चा में है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दे दिया है। आईपीएस रत्न संजय फिलहाल एसएसबी में आईजी के तौर पर सेवारत है।

IPS Ratna Sanjay Katiyar Extension Order: कौन है IPS रत्न संजय कटियार?

बता दें कि रत्न संजय की पत्नी निमिषा एक आईआरएस अफसर हैं। दोनों की मुलाकत सिविल सर्विस परीक्षा की पढ़ाई करते वक्त ही हुई थी। हालांकि इन सब पहचान से अलग आईपीएस रत्न संजय कटियार की पहचान एक निडर अफसर की भी है।

Shahabuddin Acid Case IPS Officer: जब शहाबुद्दीन से हुई थी भिड़ंत

IPS Officer Extension Order: कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे मोहम्मद शाहबुद्दीन को घुटने पर लाने वाले आईपीएस रत्न संजय को आज बिहार का सुपर कॉप यूं ही नहीं कहा जाता। एक वक्त था जब सिवान, छपरा, गोपालगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और पूर्वांचल के इलाकों में मोहम्मद शाहबुद्दीन के नाम का सिक्का चलता था। कहा जाता है कि शाहबुद्दीन ने कई बड़े अपराध कर राजनीतिक सरपरस्ती हासिल की थी और कोई भी पुलिसवाला शाहबुद्दीन की इजाजत के बिना उसके घर तो क्या उसके इलाके में भी नहीं घुस सकता था।

साल 2004 में सिवान में बहुचर्चित तेजाब कांड हुआ। इस कांड में तीन लोगों को तेजाब से जिंदा जलाकर मारने का आरोप माफिया डॉन शाहबुद्दीन पर लगा। उस वक्त जिले के पुलिस अधीक्षक थे रत्न संजय कटियार। माफिया के खौफ से बिना डरे रत्न संजय सिंह छापेमारी करने के लिए सीधे उसके मांद में घुस गए। तभी थे वह बिहार के सब निडर आईपीएस के तौर पर गिने जाते है। उनके इसी बहादुरी की वजह से रत्न संजय मोदी सरकार के सबसे काबिल अफसरों में गिने जाते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. IPS रत्न संजय कटियार को सेवा विस्तार क्यों मिला?

उनकी उत्कृष्ट सेवा, निडर कार्यशैली और केंद्र में प्रभावी प्रदर्शन के कारण दो साल का विस्तार मिला।

2. शाहबुद्दीन मामले में IPS रत्न संजय की क्या भूमिका थी?

उन्होंने 2004 के तेजाब कांड में शाहबुद्दीन के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की और छापेमारी की।

3. रत्न संजय कटियार वर्तमान में किस पद पर हैं?

वे वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (SSB) में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं।

शीर्ष 5 समाचार