आतंकी वित्त पोषण मामला : इंदौर से पीएफआई के तीन नेताओं को हिरासत में लिया गया
आतंकी वित्त पोषण मामला : इंदौर से पीएफआई के तीन नेताओं को हिरासत में लिया गया
इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 सितंबर (भाषा) आतंकवाद के कथित वित्त पोषण के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अगुवाई में छेड़े गए देशव्यापी अभियान के तहत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन नेताओं को इंदौर से हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय पुलिस के एक आला अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की।
अधिकारी ने विस्तृत विवरण दिए बगैर बताया कि एनआईए की अगुवाई वाले अभियान के तहत पीएफआई के तीन नेताओं को सदर बाजार क्षेत्र और अन्य इलाकों से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात हिरासत में लिया गया।
अन्य अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने में शामिल व्यक्तियों के परिसरों पर एनआईए की अगुवाई में देश के अलग-अलग राज्यों में छापे मारे गए हैं।
भाषा हर्ष
मनीषा
मनीषा

Facebook



