डेंगू का शहर में बढ़ा आतंक, हैरान करने वाले आकड़े आए सामने, इस सीजन में अब तक मिल चुके है 420 केस
Terror of dengue increased in the city, shocking figures came to the fore, 420 cases have been found so far this season
Dengue active case in MP
dengue cases increasing in madhya pradesh ; भोपाल-: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू कई क्षेत्रों में तेजी से पाव पसार रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। भोपाल में शनिवार को 8 नए मरीज मिले है। जिनका फ़िलहाल इलाज चल रहा है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि, डेंगू से कैसे बचाव किया जाए इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मिल रहे मरीजों के लक्षण के हिसाब से उनका इलाज किया जा रहा है। इस सीजन में अब तक 420 केस दर्ज हुए है। तो वही सप्ताहभर में 73 केस सामने आए है। राहत की बात ये है कि डेंगू की वजह से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़े; दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

Facebook



