Sagar News: सागर में मिला जिला अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस में महिला सवार से किया बरामद
Sagar News: सागर में मिला जिला अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस में महिला सवार से किया बरामद
Sagar News | Photo Credit: IBC24
सागर: Sagar News शिवपुरी जिला अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा सागर में बरामद हो गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बच्चे को बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला सागर की बस में बच्चे को लेकर झांसी से सागर जा रही थी, तभी पुलिस ने बच्चे को बरामद कर ली है। जिसके बाद अब नवजात को डॉक्टरों की निकरानी में रखा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है।
Sagar News मिली जानकरी के अनुसार, पत्नी रोशनी, सुनील आदिवासी उम्र 21 साल निवासी विशुनपुरा थाना बामोरकलां ने 28 अक्टूबर की रात्रि बच्ची को जन्म दिया था। जिसके बाद 29 अक्टूबर की सुबह 5 बजे रोशनी की भाभी रामवति पत्नी पवन आदिवासी उम्र 27 साल के पास एक अज्ञात महिला आई और बातचीत करने लगी। जिसके बाद उसने बच्ची को खिलाने की बात कहीं और अपनी बातों में उलझाकर बच्ची को अपने साथ ले गई।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर चंबल रेंज आईजी अरविंद सक्सेना अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, भारी पुलिस बल मौजूद रहा जहां CCTV खंगाल कर अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी से बाहर निकलने वाली बसें और वाहनों की चेकिंग के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक महिला के पास से बच्चे को बरामद कर लिया। जिसके बाद बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर महिला से पूछताछ कर रही है।

Facebook



