Sagar Crime News : जंगल में ऐसी हालत में मिला सहायक समिति प्रबंधक का शव, पत्थर से कुचलकर की हत्या
Sagar Crime News : परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मृतक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। Latest MP News
Raipur Crime News
शिवम दत्त तिवारी/सागर। Sagar Crime News : मध्यप्रदेश के सागर में रात करीब 8.30 बजे महाराजपुर थाना अंतर्गत चोराडोंगरी पंचायत के ग्राम नेगुवां घुघरी में एक सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। शव को देखकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। गौरझामर थाना क्षेत्र का निवासी मृतक प्रहलाद लोधी कल सुबह से लापता था, परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मृतक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
गौरझामर थाना क्षेत्र के नयानगर में रहने वाले सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी सुबह मॉर्निंगवाक के दौरान लापता हो गया था। रात्रि में ग्राम चौराडोंगरी के पास नेगुवां घुघरी में प्रहलाद का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। मौके पर एसडीओपी शशिकांत सरयाम, महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। देर शाम को इस संबंध में परिजनों ने एसडीओपी शशिकांत सरयाम देवरी को ज्ञापन देकर अपहरण की आशंका जताई थी।
नयानगर निवासी महेंद्र लोधी ने एसडीओपी के यहां ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मेरे बड़े पिताजी प्रहलाद सिंह लोधी सहायक समिति प्रबंधक नया नगर गुरुवार के सुबह 5 बजे रेशम उद्यान केंद्र के पास चेक की लुग्गी और पीली शर्ट पहनकर घूमने गए थे,जब 7 बजे तक नहीं लौटे तो आसपास पता किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला, सीसीटीवी कैमरे में चार पहिया वाहन से अपहरण की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि वह सोने की चेन, सोने की अंगूठी और सोने का कड़ा पहने हुए थे, वहीं गौरझामर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया था। रात में ग्राम चौराडोंगरी से पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल की और परिजनों से पहचान कराई तो परिजनों ने प्रहलाद लोधी का शव होने की पुष्टि की।
एसडीओपी ने बताया कि लाश को पत्थर से सिर को कुचला गया था। परिजनों ने पहचान कर लिया है जो प्रहलाद लोधी नया नगर निवासी के रूप में पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि करीब 6:00 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है हत्या क्यों की है इस बात की जांच की जा रही है।

Facebook



