पेड़ से जा टकराई कार.. हादसे में 5 लोगों की मौत.. शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
The car collided with the tree.. 5 people died in the accident.. Everyone was returning from the wedding ceremony
The car collided with the tree: बैतूल, मध्यप्रदेश। बैतूल में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जोगली गांव के पास एक कार पेड़ से टकरा गई।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
हादसे में चार की मौके पर हो गई जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को बड़ा झटका.. फिल्मकार अशोक चंद्राकर का निधन, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए
सभी विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे तभी चिचोली थाना के जोगली गांव के पास कार पेड़ से जा टकराई।
पढ़ें- Employee’s Pension Scheme: 7500 रुपए से बढ़कर 25000 रुपए होगी पेंशन, 333% तक बढ़ सकती है पेंशन!
हादसे में महिला उसके पति और पुत्र के साथ 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 1 अन्य घायल है।
पढ़ें- अचानक बढ़े कोरोना के मामले.. दबाव में आई चीन की ‘शून्य मामले की नीति’

Facebook



