10 रुपए के 4 समोसे बेचने वाले का ठेला हुआ चकनाचूर! प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कर दिए टुकड़े-टुकड़े, वीडियो वायरल होते ही भड़के यूजर्स..

Encroachment action by administration in Jabalpur: बुलडोजर ने पहले उस हाथ ठेले के कई टुकड़े किये और उसके बाद उसे कुचल दिया।

10 रुपए के 4 समोसे बेचने वाले का ठेला हुआ चकनाचूर! प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कर दिए टुकड़े-टुकड़े, वीडियो वायरल होते ही भड़के यूजर्स..

Encroachment action by administration in Jabalpur

Modified Date: January 12, 2024 / 05:42 pm IST
Published Date: January 12, 2024 5:42 pm IST

Encroachment action by administration in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दल के द्वारा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन इसके तहत मालवीय चौक पर कार्यवाही भी की गई थी,इस दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी गली में खड़े एक हाथ ठेले को सड़क पर लेकर आए और इसके बाद सड़क पर खड़े बुलडोजर ने पहले उस हाथ ठेले के कई टुकड़े किये और उसके बाद उसे कुचल दिया।

read more : America-Houthi rebels War : विकराल रूप ले सकती है मिडिल-ईस्ट में शुरू हुई जंग, इन क्षेत्रों में मच सकती है तबाही

हाथ ठेलों पर चला बुलडोजर

Encroachment action by administration in Jabalpur : इस दौरान हाथ ठेला मलिक लगातार न्याय की मांग कर रहा था लेकिन निगम कर्मियों ने ना तो चालानी कार्यवाही की और ना ही उसका हाथ ठेला जप्त किया सीधे उसके हाथ ठेले को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और पुलिस में हाथ ठेला चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और नगर निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी उजागर हो रही है। इधर निगम कर्मचारियों की नियम विरुद्ध कार्यवाही के बचाव में सामने आए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सफाई देते हुए कहा है कि कार्यवाही में बाधक बनने पर इस तरह की सख्त कार्रवाई करना पड़ती है।

 ⁠

 

महापौर ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, अब पूरे मामले में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। अगर नगर निगम की टीम ने अगर किसी के ठेले को अनायास तोड़ा गया है तो यह गलत है। साथ नगर निगम दस्ते के अधिकारी से भी इस बात की जानकारी ली जा रही है और पीड़ित पक्ष से भी बात की जाएगी। दोनों पक्ष से बात करने के बाद महापौर ने मुआवजा देने की बात भी कही है।

इंटरनेट यूजर्स का फूटा गुस्सा

नगर निगम की इस कार्रवाई को सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘गुंडागर्दी’ करार दिया है। यूजर्स का कहना है कि इस महंगाई के जमाने में 10 रुपए के चार समोसे बेचने कितने ही पैसे घर ले जाता होगा और कार्रवाई में उस गरीब का ठेला कुचल डाला। एक यूजर ने निगम को घेरते हुए लिखा कि अतिक्रमण हटाना ही था तो ठेले को ज़ब्त कर लेते। ठेला किसी दूसरी जगह लगाने का निर्देश दे देते, लेकिन सरेआम ठेले को बीच सड़क तोड़ डालना कौन सा न्याय है?

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years