America-Houthi rebels War : विकराल रूप ले सकती है मिडिल-ईस्ट में शुरू हुई जंग, इन क्षेत्रों में मच सकती है तबाही

America-Houthi rebels War : यमन में हूती के ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद मिडिल-ईस्ट में शुरू हुई जंग कभी भी विकराल रूप ले सकती है।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 05:39 PM IST

America-Houthi rebels War

नई दिल्ली : America-Houthi rebels War : यमन में हूती के ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद मिडिल-ईस्ट में शुरू हुई जंग कभी भी विकराल रूप ले सकती है। मिडिल-ईस्ट की जंग अब मिडिल-ईस्ट तक सीमित नहीं रहेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ घंटों में जो कुछ हुआ है उसके बाद विध्वंस का खतरा काफी बढ़ गया है। पिछले कुछ घंटो में जो हुआ उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कभी कभी बड़ा युद्ध छिड़ सकता है। किसी भी पक्ष के लिए कदम पीछे खींचना अब शायद नामुमकिन हो।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir: “न्यायालय के फैसले के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए” जानें कांग्रेस नेता ने क्यों कही ऐसी बात 

पिछले कुछ घंटो में हुई 5 सबसे अहम बातें

अमेरिका- सहयोगियों के साथ सीधे युद्ध में आने से संकट गहरा गया है।
हूती- वजूद पर संकट देख आगे अब कुछ भी कर सकता है।
इजराइल- अमेरिका के साथ आने से बढ़े हौसले के साथ मैदान में होगा।
ईरान- प्रॉक्सी के जरिए नहीं, कभी भी खुलकर खुद सामने आ सकता है।
लेबनान-उत्तरी मोर्चे पर इजरायल को उलझाने की और कोशिश करेगा।

मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं हूती विद्रोही

America-Houthi rebels War :  बता दें कि, इजराइल-हमास जंग के चलते हूती विद्रोही लाल सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इससे नाराज होकर अमेरिका-ब्रिटेन ने यमन में हूती के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है। हुती ने भी अमेरिका-ब्रिटेन के हमले का जवाब दिया और अमेरिका के लड़ाकू विमान F22 को मार गिराया। हूती के सुप्रीम लीडर अब्देल मालेक-अल हूती ने कहा कि हम किसी भी अमेरिकी हमले का करारा जवाब देंगे। जवाब न केवल उस ऑपरेशन के स्तर पर होगा जो हाल ही में 24 से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों के साथ किया गया था, बल्कि उससे भी बड़ा होगा। लाल सागर में हम हमले नहीं रोकने वाले, जब तक कि गाजा जंग खत्म नहीं होती। इतने भयंकर हमले के बाद भी हूती धमका रहा है तो इसकी वजह काफी हद तक ईरान से मिलने वाला समर्थन है।

यह भी पढ़ें : Israeli Writer Avi Lipkin Video on Makka Madina : इज़राइली लेखक एवी लिपकिन ने मक्का मदीना को लेकर दे दिया ये बयान, सुनकर आपको भी नहीं होगा यकीन, जानें ऐसा क्या कहा.. 

अमेरिका ने इसलिए किया हमला

America-Houthi rebels War :  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमलों का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी लाल सागर में आतंकवादी समूह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने पूरी तरह सोच समझ कर यह कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ये हमले लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों के बदले में किए गए हैं। विद्रोहियों के हमलों ने अमेरिकी कर्मियों, नागरिकों और हमारे साझेदारों को खतरे में डाल दिया है, व्यापार को खतरे में डाला है।

यह भी पढ़ें : Berojgari Bhatta: बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने जा रही प्रदेश सरकार, जानें किसे मिलेगा इस योजना का लाभ 

हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में फैलाया आतंक

America-Houthi rebels War :  हूती विद्रोही लाल सागर में आतंक मचाए हुए हैं। वे लगातार हमला कर रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में नौकाओं को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों की झड़ी लगा दी। इन हमलों के जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों तथा अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने 18 ड्रोन, दो क्रूज मिसाइलों को मार गिराया। हूती विद्रोहियों ने गुरुवार को भी अदन की खाड़ी में एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी।हालांकि कोई पोत इसकी जद में नहीं आया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp