Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी के सामने दिखी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी, जीतू पटवारी की लीडरशिप पर उठे सवाल

Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी के सामने दिखी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी, जीतू पटवारी की लीडरशिप पर उठे सवाल

Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी के सामने दिखी कांग्रेस नेताओं की नाराजगी, जीतू पटवारी की लीडरशिप पर उठे सवाल

Rahul Gandhi MP Visit

Modified Date: November 9, 2025 / 12:22 am IST
Published Date: November 8, 2025 9:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के सामने जीतू पटवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए
  • संगठन में समन्वय की कमी को लेकर नाराजगी जताई गई
  • राहुल गांधी ने नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी

भोपाल: Rahul Gandhi MP Visit राहुल गांधी के साथ हुई कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक में प्रदेश के संगठन से नाराजगी खुलकर सामने आ गई। क्योंकि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी से यह कहा की आपस हम सबका समन्वय बना रहना बहुत जरूरी है। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से यह तब कहा जब बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद थे।

Rahul Gandhi MP Visit जाहिर तौर पर कांग्रेस नेताओं का इशारा संगठन सृजन अभियान में हुई ज़िलाध्यक्षों की नियुक्ति से था। कांग्रेस नेताओं ने जीतू पटवारी की लीडरशिप पर भी इशारों में सवाल खड़े कर दिए। कांग्रेस नेताओं के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा की पहले समन्वय आप सभी को मध्यप्रदेश में ही मिलजुलकर बनाना होगा। आप जब कहेंगे मैं तब हाजिर हो जाऊंगा लेकिन सभी को एकजुत होकर काम करना होगा। राहुल गांधी की बैठक से बाहर निकालने के बाद कांग्रेस के सीनियर विधायक अजय सिंह ने भी कहा कि सत्ता में वापसी के लिए समन्वय बहुत जरूरी है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।