Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, नियमितीकरण के लिए देनी होगी ये परीक्षा, इतने नंबर लाने पर ही होंगे रेगुलर
मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।
Samvida Karmchari Latest News. Image Source- IBC24
- सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान किया।
- नियमितीकरण के लिए ESB परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक आवश्यक होंगे।
- 15 नवंबर को संविदा कर्मचारी राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे।
भोपाल। Samvida Karmchari Latest News: मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। पिछले 10 से 15 वर्षों से विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे प्रदेश के करीब 2.50 लाख संविदा कर्मचारी नियमितीकरण के लिए दोहरी परीक्षा के संकट से जूझ रहे हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने हाल ही में नई नीति के तहत नियमित भर्तियों में संविदा कर्मचारियों के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान किया है, लेकिन इसके साथ एक शर्त भी जोड़ दी है कि संविदा कर्मचारियों को कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की परीक्षा में कम से कम 50% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। तभी उनका नियमितीकरण संभव होगा।
संविदा कर्मचारियों ने कही ये बात?
Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यह शर्त अनुचित और अव्यावहारिक है। कई कर्मचारी 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं, ऐसे में उनके लिए नई भर्ती परीक्षा देना मुश्किल है। उनका तर्क है कि उन्होंने पहले ही विभागीय परीक्षा पास कर नियुक्ति पाई थी और वर्षों से सेवा दे रहे हैं, तो अब नई पीढ़ी के उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा क्यों करनी पड़े? संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने सरकार से नई नीति में संशोधन की मांग की है और चेतावनी दी है कि संशोधन नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। इधर 15 नवंबर को मध्य प्रदेश संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले संविदा कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। संविदा कर्मचारियों पर सियासत भी शुरू हो गई है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Bihar Election 2025: एनडीए की तरफ से कौन बनेगा बिहार का सीएम? बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी ने साफ की तस्वीर
- Sanatan Hindu Ekta Padyatra: फरीदाबाद पहुंची बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, क्रिकेटर शिखर धवन और उमेश यादव हुए शामिल
- Durg Murder News: फिर हत्या से दहला ये शहर, देर रात युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
- Raipur Dharmantaran News: 250 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर अपनाया भगवा चोला, कहा जय श्री राम, सियासी गलियारों में फिर बवाल

Facebook



