IND vs AUS 5th T20I Highlights: बारिश के वजह से रद्द हुआ आखिरी टी20 मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS 5th T20I Highlights: बारिश के वजह से रद्द हुआ आखिरी टी20 मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS 5th T20I Highlights: बारिश के वजह से रद्द हुआ आखिरी टी20 मैच, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS 5th T20I Highlights

Modified Date: November 8, 2025 / 06:49 pm IST
Published Date: November 8, 2025 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी T20 मैच बारिश की वजह से रद्द
  • टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की
  • शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दी

ब्रिस्बेन: IND vs AUS 5th T20I Highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज के 2-1 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ब्रिसबेन स्थित गाबा में एक बार फिर से टॉस जीतने में कामयाब रहे। जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

IND vs AUS 5th T20I Highlights

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में पांचवां टी20 मैच खराब मौसम और बिजली गिरने के कारण स्थगित कर दिया गया है। रुकावट के समय, भारत ने 4.5 ओवर में बिना क्रिकेट के 52 का स्कोर बना लिया था, लेकिन खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा।

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए बाउंड्री की बारिश कर दी। इस दौरान गिल ने तो एक ही ओवर में 4 चौके भी जमा दिए थे। वहीं अभिषेक शर्मा को इस दौरान 2 बार जीवनदान मिला और उन्होंने भी इसका फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की।

 ⁠

स्टेडियम के स्कोरबोर्ड पर खराब मौसम की चेतावनी में कहा गया था, “खुले इलाकों में रहना असुरक्षित है। कृपया छत के नीचे शरण लें और निर्देशों का पालन करें।” मौसम रडार भी दिखा रहा है कि स्टेडियम में एक घंटे तक भारी बारिश होने वाली है, इसलिए खेल में रुकावट लंबे समय तक रह सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।