Damoh Teacher was Solving Board Paper

Damoh News: शिक्षक घर ले जाकर हल करते थे बच्चों के बोर्ड का पेपर, हुए सस्पेंड, जानें क्या थी मजबूरी

Damoh Teacher was Solving Board Paper दमोह के सिग्रामपुर मे शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय में चल रहा था घर से पेपर कर जमा करने का खेल

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Kumar Goutam

Modified Date:  February 20, 2024 / 09:35 AM IST, Published Date : February 20, 2024/9:35 am IST

Damoh Teacher was Solving Board Paper: दमोह/जीतेंद्र कुमार गौतम। मध्य प्रदेश के दमोह के एक स्कूल में बोर्ड परीक्षा के पेपर घर से हल करने का खेल चल रहा था। जिसके बाद एक स्थानीय समाजसेवी ने मौके पर पहुंचकर शिक्षिका को आंसर शीट जमा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद दमोह कलेक्टर ने एक्शन में आकर तत्काल मौके पर टीम रवाना की और मामले में दोषी कर शिक्षकों को निलंबित कर दिया, तथा मामले में जांच शुरू कर दी।

Damoh Teacher was Solving Board Paper: दरअसल, मामले में जानकारी अनुसार घटना दमोह जिले के दूरस्थ गांव सिग्रामपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। जहां सोमवार को कक्षा दसवीं का अंग्रेजी विषय का पेपर चल रहा था, जिसमें गांव के एक समाजसेवी को जानकारी मिली कि स्कूल में शिक्षकों के द्वारा पेपर घर ले जाकर आंसर शीट में हल किया जाता है और उसके बाद में बड़ी ही सफाई से स्कूल में जमा कर दिया जाता है। इसके बाद समाजसेवी ने मौके पर जाकर स्कूल की शिक्षिका को दसवीं के पेपर की आंसर शीट जमा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उक्त घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार को मौके पर भेजा और घटना में दोषी पर्यवेक्षक समेत चार शिक्षकों को निलंबित कर मामले में जांच कर एफ आई आर के आदेश जारी कर दिए हैं।

Damoh Teacher was Solving Board Paper: वही मामले में जानकारी देते हुए आवेदक समाज सेवी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिग्रामपुर में यह खेल लंबे समय से चल रहा है और मोटी रकम लेकर यहां पर शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं मे पेपर देकर घर से हल करा दिए जाते हैं। उसके बाद बड़ी ही सफाई के साथ घर से हल की गई आंसर कॉपी को जमा भी कर दिया जाता हैं। हालांकि इस बार शिक्षकों का कारनामा उजागर होने के बाद में दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल के द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ एफ आई आर के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- UP Police Bharti Paper Leak: पुलिस भर्ती पेपर लीक होने की फैलाई अफवाह, पुलिस ने इस यूट्यूबर टीचर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- CM Mohan Schedule: पूर्व सीएम शिवराज के साथ ट्री वॉक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम यादव, देखें आज का कार्यक्रम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें