MP News: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले ही दोनों ने रचाई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले ही दोनों ने रचाई थी शादी, The loving couple committed suicide by hanging themselves
Bihar News। Image Credit: IBC24 File Photo
मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां नवदंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की लाश एक ही साड़ी के फंदे से पेड़ पर लटकती हुई मिली है। कुछ महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों उतारा और पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर निवासी बसंती कुशवाहा को इंस्टाग्राम पर मुरैना के विषंगपुर निवासी आकाश कुशवाहा से प्रेम हो गया। उसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गई। यहीं वजह है कि सागर से अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर बसंती बाई मुरैना के बिशनपुर आ गई और आकाश कुशवाहा से उसने प्रेम विवाह कर लिया। इस विवाह से आकाश और बसंती बाई दोनों के ही परिवार वाले सहमत नहीं थे। दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे। लेकिन मंगलवार की सुबह विशनपुर गांव के बाहर एक नीम के पेड़ से दोनों के शव लटके मिले इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और दोनों के परिजनों को बुलाया उसके बाद पीएम करा कर दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Facebook



