Jabalpur Video : बदमाशों के हौसले बुलंद..! शख्स के पैर बांधकर डंडे से जमकर पीटा, फिर हाथों से बंद कर दी नाक, देखें वीडियो
Jabalpur Video: The morale of the miscreants is high..! The man's feet were tied, he was beaten severely with a stick, then he closed his nose with his hands, watch the video.
Jabalpur Video
Jabalpur Video : जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में पांच छः बदमाशों द्वारा एक युवक के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया हैं जिसमें मारपीट करने वाले बदमाश पीड़ित अंकित बर्मन के साथ मारपीट भी करते हैं और फिर अपने पैर पड़वाते हुए उसके गले में चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाते भी दिखाई दे रहे हैं साथ ही युवकों ने अंकित के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार अंकित बर्मन और राकेश चक्रवर्ती, अजय चक्रवर्ती, करन चक्रवर्ती, संजय लोधी के बीच काफी दिन पहले शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था और उसी बात की रंजिश रखे हुए चारों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित के साथ मारपीट कर दी। परिजनों द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही जेल भेज दिया। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित अंकित बर्मन पुराना शरीर बदमाश है और उसके खिलाफ कई मामले भी थाने में दर्ज हैं फिलहाल मारपीट के वीडियो की जांच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

Facebook



