The people of these two cities will no longer have to worry

इन दो शहरों के लोगों को अब नहीं होना पड़ेगा नेटवर्क के लिए परेशान, ये कंपनी देने जा रही 4G की सौगात

The people of these two cities will no longer have to worry about the network, this company is going to give the gift of 4G

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 10, 2022/6:42 pm IST

(4G NETWORK GIVING BSNL) भोपाल: यदि आप राजधानी भोपाल में रहने वाले हैं और नेटवर्क की समस्या से परेशान है, तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आपको नेटवर्क के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल देशभर में 4G सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर का भी नाम शामिल है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी यहां टावर स्थापित करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले के बाद राजधानी स्लो इंटरनेट से मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े:इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित, छोड़ दिया 3 कैच, जल्द होगी बिदाई

पहले चरण में भोपाल और इंदौर का नाम शामिल

(4G NETWORK GIVING BSNL) बीएसएनएल अब पूरे देश में 4G सेवा देने के लिए तैयार है। इसके तहत कुछ महीनों में देश के अलग अलग शहरों में कुल 6 हजार टावर लगाए जाएंगे । जिसमें पहले चरण में भोपाल और इंदौर का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार इन दोनों शहरों में सितंबर तक 400 टावर लगाए जाएंगे। कहा ये भी जा रहा है कि यह काम 90 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले के बाद राजधानी स्लो इंटरनेट से मुक्ति मिलेगी।