इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित, छोड़ दिया 3 कैच, जल्द होगी बिदाई
इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित, छोड़ दिया 3 कैच, जल्द होगी बिदाई : Rohit got angry on this player, left 3 catches, will soon parting
Rohit on player who left 3 catches : नई दिल्ली। पहले टी 20 मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को धूल चटाया। इंडियन टीम के लिए पांड्या ने धांसू खेल दिखाया। लेकिन इस पूरे मैच में इस खिलाड़ी ने टीम को कमजोर बनाने का प्रयास किया। जिसके चलते अब उन्हें इस सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। उनका नाम दिनेश कार्तिक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने बहुत ही खराब फील्डिंग की। खुद कप्तान रोहित शर्मा इस पर भड़के हुए नजर आए कि खिलाड़ी मैदान पर बहुत ही सुस्त नजर आए। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 कैच छोड़े। इसमें से तीन कैच अकेले दिनेश कार्तिक ने छोड़े।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
दिनेश टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियो में से एक हैं लेकिन उनका जलवा टी 20 मैच में नहीं दिखा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कार्तिक बैटिंग में भी कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बनाए । अगर यही आलम रहा तो जल्द ही उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता हैं। उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में हैरी ब्रुक को कैच करने का मौका गंवा दिया। इसके बाद उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर ब्रुक को एक और मौका दिया। वहीं, हार्दिक पांड्या की गेंद पर भी वह डाइविंग कैच लेने से चूक गए। उनके लिए इंग्लैंड का मैच बहुत ही डरावना साबित हुआ।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



