Bhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू होगी हैदराबाद के लिए दूसरी फ्लाइट, जानें कितना लगेगा किराया
Bhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू होगी हैदराबाद के लिए दूसरी फ्लाइट, जानें कितना लगेगा किराया | Bhopal News in Hindi
Bhopal to Hyderabad Flight Timing | Source : File Photo
भोपाल। Bhopal to Hyderabad Flight : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद का सफर नए साल में और भी आसान और सस्ता होने वाला है। इसका सीधा फायदा भोपाल-हैदराबाद के बीच अक्सर सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा। दरअसल भोपाल से हैदराबाद जाने के लिए इंडिगो दूसरी उड़ान शुरू करने जा रही है। मध्यप्रदेशवासियों को अब यात्रा करने में और भी आसानी होगी।
बता दें कि अभी भोपाल से हैदराबाद के लिए एक ही उड़ान होने के कारण यात्रियों को काफी महंगा किराया देकर बुकिंग करनी पड़ती थी। ये फ्लाइट दोपहर एक बजे रवाना होकर 3: 15 पर हैदराबाद में लैंड होगी। वहीं शुरुआती किराया की बात करें तो एक साइट का किराया 5903 होगा। फरवरी तक भोपाल को 5 नई फ्लाइट्स मिलने की उम्मीद है। नई फ्लाइट्स हैदराबाद ,बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए भी शुरू हो सकती है। इसके साथ ही एक ही उड़ान होने के कारण पहले टिकट मिलने का झंझट भी रहता है जो दूसरी उड़ान शुरू होने से काफी हद तक कम हो जाएगा।

Facebook



