प्रदेश को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, यहां होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, इस दिन सीएम करेंगे भूमिपूजन

The state is going to get a big gift, six lane road will be constructed here, on this day CM will do Bhoomi Pujan

प्रदेश को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, यहां होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, इस दिन सीएम करेंगे भूमिपूजन

CM shivraj jabalpur daura

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 20, 2022 7:06 pm IST

six lane road will be constructed soon in madhya pradesh; भोपाल : राजधानी को अब बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल..लगातार जाम से जूझते भोपाल के उपनगर कोलार से 222 करोड़ रुपये की लागत से 15 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन का निर्माण कराया जाएगा। तो दूसरी ओर 7 हजार हेक्टेयर में नोयडा की तर्ज पर सेटेलाइट टाउनशिप भी विकसित किया जाएगा। 29 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका भूमिपूजन करेंगे। प्रोजेक्ट के टेंडर जारी होने के बाद क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तमाम एजेंसियों के साथ मुआयना किया।

यह भी पढ़े: PoK a part of India: पीओके बना भारत का हिस्सा ! रूस ने निभाई दोस्ती, नक्शा देख बौखला उठेंगे चीन-पाकिस्तान

7 हजार हेक्टेयर को भी सैटेलाइट टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा

six lane road will be constructed soon in madhya pradesh; इस दौरान उन्होंने बताया कि अब भोपाल से पवित्र धाम सलनपुर..हरदा और टिमरनी जाने के लिए नया रास्ता मिलेगा..साथ ही चार जिलों को सिक्स लेन का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि मास्टर प्लान में कोलार के 7 हजार हेक्टेयर को भी सैटेलाइट टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा..इसमें अत्याधुनिक अस्पताल..कॉलेज..कर्मशिलयल हब समेत तमाम सुविधाएं भी होंगी..उन्होंने बताया कि सिक्स लेन का नाम भी श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा।

 ⁠


लेखक के बारे में