राजा रघुवंशी के घर के बाहर हंगामा, महिला ने रघुवंशी के बड़े भाई को अपने बच्चे का पिता बताया
राजा रघुवंशी के घर के बाहर हंगामा, महिला ने रघुवंशी के बड़े भाई को अपने बच्चे का पिता बताया
इंदौर (मध्यप्रदेश), पांच अगस्त (भाषा) मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर के बाहर एक महिला ने मंगलवार को हंगामा किया और महिला ने दावा किया कि रघुवंशी का बड़ा भाई उसके बच्चे का पिता है तथा उसने अपनी संतान के जन्म के बाद मां-बेटे को बेसहारा छोड़ दिया।
रघुवंशी के बड़े भाई ने महिला के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह उसे बदनाम करके धन ऐंठने के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है।
चश्मदीदों के मुताबिक एक महिला अपनी गोद में दुधमुंहे बच्चे को लेकर राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पहुंची। महिला ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि उसके पास इसकी डीएनए रिपोर्ट है कि रघुवंशी का बड़ा भाई सचिन इस बच्चे का पिता है।
महिला ने आरोप लगाया कि बच्चे के जन्म के बाद सचिन ने उसे और उसकी संतान को बेसहारा छोड़ दिया जिससे वह बुरे हाल में रहने को मजबूर है।
महिला ने दावा किया कि उसे अपने घर के बाहर देख सचिन गायब हो गया और उसकी मां ने घर के दरवाजे पर भीतर से ताला लगा दिया।
उधर, सचिन ने इस महिला के तमाम दावों और आरोपों को सिरे से खारिज किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह महिला मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करके मुझसे धन ऐंठने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। मैं इस सिलसिले में उचित कानूनी कदम उठाऊंगा।’’
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
भाषा हर्ष खारी
खारी

Facebook



