MP Cabinet Expansion: लग गई मुहर, घोषणा बाकि! मोहन मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

MP Cabinet Expansion मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के नाम लगभग तय..! कल दिल्ली में फिर होगी बैठक, नामों पर लगेगी अंतिम मुहर..

MP Cabinet Expansion: लग गई मुहर, घोषणा बाकि! मोहन मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

MP Cabinet Expansion

Modified Date: December 18, 2023 / 03:21 pm IST
Published Date: December 18, 2023 3:21 pm IST

MP Cabinet Expansion: नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली है। वहीं सीएम के रूप में डॉ. मोहन यादव तो उपमुख्यमंत्री के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने पदभार संभाला है। आज से विधानसभा सत्र भी शुरू हो गया है। वहीं नेताओं और जनता को अब इं​तजार है तो सिर्फ मंत्रिमंडर विस्तार का कि आखिर कब मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बता दें कि अब इंतजार खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली ने रविवार को दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। जहां देर रात तक मं​त्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की।

MP Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद जारी है। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर देर रात तक मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए चेहरों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा रहे मौजूद रहे। दिल्ली में लगातार बैटकों का दौर जारी है।

MP Cabinet Expansion: बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की सहमति बनी है। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है। अब जल्द ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जैसे सीएम फेस पर बीजेपी ने लोगों और नेताओं को झटका दिया था उसी तरह अब मंत्रियों के चेहरों पर भी बीजेपी ऐसा ही झटका एक बार ​और दे सकती है। इसी बीच एक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिनांक 19 दिसंबर को सुबह दिल्ली जायेंगे। दिल्ली पहुंच शिवराज दोपहर 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim Death Memes: दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने ऐसे लिए मजे

ये भी पढ़ें- CM Mohan Thank Congress: विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में कांग्रेस का जताया आभार, कहा आगे भी…

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...