MP Cabinet Expansion
CM Mohan Thank Congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज 16वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है। यहां नवनिर्वाचित 230 विधायकों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज 16 वीं विधानसभा के सत्र का पहला दिन है। शपथ का क्रम जारी है। आज पक्ष और विपक्ष ने सकारात्मक संदेश दिया। निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना।
CM Mohan Thank Congress: आगे सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस के सकारात्मक सहयोग का मैं स्वागत करता हूं। मैं अपेक्षा करता हूं कि विधानसभा में कांग्रेस सकारात्मक भूमिका निभाए। हम भी मध्य प्रदेश को नवीन ऊंचाई तक ले जाएंगे। धार्मिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है। नवीन मंत्रिमंडल का जब गठन होगा हम सभी मंत्रियों की ट्रेनिंग करेंगे ताकि वह दक्षता के साथ काम कर सके।
CM Mohan Thank Congress: दिल्ली में बीजेपी की बैठक पर मोहन यादव बोले मैं विकास के मामले में बात करने गया था। मुख्यमंत्री का गठन भी होगा। हमारा सिस्टम है और विचार विमर्श का प्लेटफार्म भी है। वरिष्ठ जनों के साथ विचार हो रहा है। हमारी प्रदेश ईकाई भी उनसे विचार कर रही है। हमारा समर्थ विधायक दल है और उनमें से चयन भी होगा।
ये भी पढ़ें- Forests to Visit in MP: जंगल में घूमता दिखा टाइगर का पूरा परिवार, वीडियो हो रहा वायरल