CM Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट में इन नेताओं के मिलेगी जगह! इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका
CM Mohan Cabinet मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान को बाद मंत्रिमंडल की अटकलें हुई तेज, जानें मोहन कैबनेट में किसको मिल सकती है जगह
CM Mohan Possible Cabinet
CM Mohan Cabinet: भोपाल। बीजेपी ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाते हुए मध्य प्रदेश में नए चेहरे को मौका दिया है। उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को प्रदेश की सत्ता की कमान सौंपी गई है। नए मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ होने के बाद एमपी में अब नए मंत्रीमंडल के गठन को लेकर अटकलें तेज हो गईं है। मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के चयन के बाद अन्य कद्दावर नेताओं की भूमिका को लेकर मंथन शुरू होने जा रहा है। भाजपा दिग्गज नेताओं की भूमिका तय करेगी।
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
CM Mohan Cabinet: नए मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि इस बैर के मंत्रिमंडल में गाडरवारा से विधायक बने पूर्व सांसद राव उदयप्रताप सिंह और सीधी से विधायक रीति पाठक को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा अगर बात की जाए मंत्रिमंडल के गठन की तो पार्टी के ज्यादातक दिग्गज नेताओं पर पार्टी भरोसा जताएगी और जिम्मेदारी देगी।
इनको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
CM Mohan Cabinet: भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, रमेश मेंदोला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अर्चना चिटनीस, संजय पाठक, मीना सिंह, निर्मला भूरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, रामेश्वर शर्मा या कृष्णा गौर, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, डा.प्रभुराम चौधरी, हेमंत खंडेलवाल, चेतन्य कश्यप और ओमप्रकाश धुर्वे को क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के आधार पर मंत्री बनाया जा सकता है।
ग्वालियर चंबल अंचल से इन नामों पर लग सकती है मुहर
CM Mohan Cabinet: प्रघु्मन सिंह तोमर, वर्तमान सरकार में मंत्री थे। फिर से मंत्री बनना तय है। नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री रहे है। फिर से मंत्री बनना तय है। एंदेल सिंह कंसाना, पूर्व मंत्री रहे है। फिर से मंत्री बनना तय है। राकेश शुक्ला, 3 बार के विधायक है। ग्वालियर- चंबल से ब्राहम्ण चेहरा है। पन्नालाल शाक्य, 2 बार के विधायक है। एसी जाति का बड़ा चेहरा है, मंत्री बन सकते है। बृजेंद्र सिंह यादव, सरकार में मंत्री थे। फिर से बन सकते है। अमरीश शर्मा, लहार विधायक। नेता प्रतिपक्ष का हराया है, मंत्री पद की लाइन में है। देवेंद्र जैन, शिवपुरी विधायक। कांग्रेस के छह बार के विधायक को हराया है। इनाम बतौर मंत्री पद मिल सकता है।
दिग्गजों की जिम्मेदारी होगी तय
CM Mohan Cabinet: बता दें इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया है। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए, बाकी का भविष्य क्या होगा इसे लेकर अब बीजेपी में रायशुमारी की जाएगी। बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव की भूमिका तय होना बाकी है।
ये भी पढ़ें- MP New Mantrimandal: एमपी में मंत्रिमंडल गठन की अटकलों ने पकड़ा जोर, इस बार इन नेताओं को मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें- MP Oath Taking Ceremony: एमपी और छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह कल! विष्णु और मोहन लेंगे पद और गोपनियता की शपथ

Facebook



