परीक्षा के दौरान 5 घंटे थाने में रहेंगे ये शिक्षक, ड्रोन से रहेगी निगरानी, नकल पर नकेल की कवायद

आज से प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, इस बीच भिंड जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है, मिली जानकारी के अनुसार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को नजरबंद करने का मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

mp board exam

10th and 12th board exam

भिंड। teachers in police station: आज से प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, इस बीच भिंड जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है, मिली जानकारी के अनुसार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को नजरबंद करने का मामला सामने आया है। बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल की कवायद की जा रही है, ​इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को 5 घंटे थाने में बैठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Raipur New Bus Stand में दो महिलाएं चोरी-छिपे कर रही थी ये काम | Police ने 3 लोगों को रंगे हाथ दबोचा

जिला प्रशासन ने जिले के 150 से अधिक विशेषज्ञ शिक्षकों को इसके लिए चिन्हित किया है, प्रशासन ने कोचिंग पढ़ाने बाले शिक्षकों की सूची बनाई है। इंग्लिश के पेपर में इंग्लिश के शिक्षकों को पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा। पेपर खत्म होने के बाद उन्हे छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘UP में अमित शाह ने योगी को निपटा दिया’ | Uttar Pradesh – Punjab के दौरे लौटे CM Bhupesh का बयान

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा भी उड़ाया जा रहा है। बता दें कि आज से प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो गयी है।