MP : प्रदेश में चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा हुआ सक्रिय, नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार

Third front active for Madhya Pradesh assembly elections: मप्र में चुनाव आते ही अब हाल ही में गठित हुआ तीसरा मोर्चा भी सक्रिय होने लगा है।

MP : प्रदेश में चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा हुआ सक्रिय, नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार

Third front active for Madhya Pradesh assembly elections

Modified Date: May 5, 2023 / 03:20 pm IST
Published Date: May 5, 2023 3:20 pm IST

Third front active for Madhya Pradesh assembly elections : भोपाल। मप्र में चुनाव करीब आते ही अब हाल ही में गठित हुआ तीसरा मोर्चा भी सक्रिय होने लगा है। तीसरे मोर्चे में शामिल जयस, परिवर्तन पार्टी, AIMIM, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, सपा, और बसपाने मिलकर प्रचार की रणनीति तैयार की है। सभी पार्टियां अपने अपने दबदबे वाले इलाकों में तो प्रचार कर ही रही हैं। लेकिन जहां बीजेपी और कांग्रेस के पुराने गढ़ हैं।

read more : आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, चार घायल 

Third front active for Madhya Pradesh assembly elections : वहां तीसरा मोर्चा मिलकर प्रचार की रणनीति बना रहा है। इसका सीधा सा मतलब यही है कि आने वाले दिनों में हमें मप्र में भी चुनाव प्रचार के दौरान, ओबेसी, मायाबती, अखिलाश यादव, और कुछ स्थानीय दलों के सभी नेता एक साथ एक मंच पर नज़र आ सकते हैं।

 ⁠

read more : इस दिन से शुरू होने जा रहा BSP का समर कैंप, ऐसे ले पाएंगे आप भी हिस्सा.. 

Third front active for Madhya Pradesh assembly elections : फिलहाल प्रदेश के इन इलाकों में तीसरे मोर्चा ने 1 जून से मिलकर प्रचार शुरू करने की तैयारी की है। इस दौरान रैली जुलूस और सभाएं होंगी। साथ ही कन्या विवाह और घर घर जनसंपर्क अभियान भी चलाने की तैयारी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years